रविवार, मई 15, 2011

बच्चों के लिए

ब्लैक - मनी
यदि
रोटी खाना चाहते हो ,
वो भी सिर्फ रूखी तो
कमाओ व्हाइट मनी
यदि खाना चाहते हो ,
बटर और हनी ,तो
जमकर कमाओ ब्लैक मनी |
ब्लैक मनी का सीधा सम्बन्ध
होता है लक्ष्मीजी और उलूक से
यानिकी ,
पैसे वालों की भूख से |
उलूक लक्ष्मीजी का ड्राइवर है ,
और घोर अंधकार का लवर है
इसीलिए लक्ष्मीजी को
हमेशा पसंद है -ब्लैक मनी
क्या समझे माई-डियर --हनी |
छोटा -बड़ा ,नेता -अभिनेता ,
जिसे देखो वोही
काला धन कमाने में लगा है ,
रिश्ते बेईमानी हो गए ,सिर्फ
काला धन ही सगा है ...........
 
मैं पूछता हूँ कि,
क्या बुराई है ,
काला धन कमाने में ,सोचो
मोहनभोग कितना जरूरी है
खाने में |
बाबू !
खाने में रूखी रोटी और  पानीदार दाल
कितने दिन खाओगे ,
लक्ष्मींजी को भोग में ,
क्या रूखी रोटी और दाल का
भोग लगाओगे |

मान्यवर ,
काला धन सिर्फ
बुरे लोगों पर ही होता है -
धारणा गलत है ,जनाब !
एक अच्छा आदमी भी
अपनी मेहनत से कर सकता है
इसे हस्तगत |

जब ,खूब धन होगा
तभी तो दान करेंगे ,
आगंतुक का मान-सम्मान करेंगे ,
कोई भी गरीब भूखा नहीं जाएगा ,
हर दुखी हमारे ही
द्वारे आएगा  |

मेरे विचार से
काला धन माँ लक्ष्मी का
साक्षात् स्वरुप है ,
सुंदर और अनूप है |

उस दिन
इस देश का सौभाग्य होगा
जब एक रिक्शेवाले का भी
स्विस बैंक में 
बैंक एकाउंट होगा  
सोचो !
कितना शुभ-दिन होगा !!!