प्रदूषण दूर भगाओ से
प्रभावित होकर ही
हमारे नेतागण
वृक्षारोपण करते हैं और
जमकर उसका रिटर्न लेते हैं
पेड़ से लकड़ी,
लकड़ी से कुर्सी तगड़ी
कुर्सी पर नेता,
नेता ही लेता,
कुर्सी यानिकी पद,
पद का ही मद
मद यानिकी खुमार,
लोग कहते हैं इसे भ्रष्टाचार
भ्रष्टाचार ही है
नेता का भूषण,
नेता निर्लिप्त है,
ये पेड़ ही फैलाता है pradooshan ......
ये पेड़ ही फैलाता है प्रदुषण ......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें